गुरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथ खाप गांव में चोरों ने ऐसी रात बिताई कि लोग सुबह उठते ही हैरान रह गए। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जैसे ही घटना की जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया—क्योंकि एक नहीं, पूरे चार घरों में चोरी हो चुकी थी।चोरों ने मदन प्रसाद के घर में एंट्री ली। चोरों की हिम्मत देखिए—चोरी से पहले भूख लगी तो घर में रखी मछली-रोटी खाई, पेट भरा और फिर ₹3500