दातागंज: उसावां क्षेत्र में कल हुए गोली हत्याकांड का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें गोली मारते हुए देखा जा सकता है
उसावा थाना क्षेत्र के ग्राम निरंजन नगला के खेतिहर इलाके में खेत की मेड के विवाद में किसान को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना स्थल शाहजहांपुर जनपद में होने के कारण शाहजहांपुर के परौर थाना पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक बदायूं के कस्बा उसावां का रहने वाला था।