बिसौली: विसौली नगर में शराब की एक बोतल के साथ फ्री का ऑफर सुनते ही शराब दुकानों पर उमड़ी भीड़
Bisauli, Budaun | Mar 30, 2025 बिसौली नगर में अंग्रेजी शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। कहीं एक के साथ एक बोतल फ्री मिल रही है तो कईं अलग अलग तरह के ऑफर दिखाई दे रहे हैं। रविवार को 2 बजे करीब बिसौली नगर में पानी की टँकी के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर एक बोतल के साथ एक फ्री बोतल के ऑफर की जानकारी होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के बाहर लाइन लग गई।