दौसा: परिवहन विभाग में 7 डिजिट नंबर सीरीज घोटाले के मामले में आरटीओ दौसा को निलंबित किया गया
Dausa, Dausa | Nov 24, 2025 परिवहन विभाग में 7 डिजिट नंबर विप नंबर आवंटन की पड़ताल में दोषी पाए जाने पर दौसा आरटीओ जगदीश अमरावत को निलंबित कर दिया है पुराने 7 डिजिटल 1 नंबरों की आवंटन प्रक्रिया में बड़े पैमाने में गड़बड़ी सामने आने के बाद डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा सख्ती दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।दौसा आरटीओ को रिपोर्ट नहीं देने पर चलते उन्हें निलंबित किया है।