छतरपुर: मूरमदाग के एक कुएं में तैरता मिला युवक का शव, चार दिन से था लापता
छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग गांव में मंगलवार की शाम एक युवक का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव के ही 22 वर्षीय बीरेंद्र सिंह, पिता अर्जुन सिंह के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत भवन के पास सड़क किनारे स्थित कुएं में शव को सबसे पहले कुछ लोगों ने देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना छतरपुर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या आ