उमरी चौकी क्षेत्र के भदौरा अगरा रोड से अज्ञात चोर फरियादी की मोटरसाइकिल चुरा ले गए जिसकी शिकायत फरियादी ने चौकी में पहुंचकर दर्ज कराई है|फरियादी ने बताया कि मैं अपने गांव तरवाटा आ रहा था शाम के 5: के करीब अज्ञात चोर मेरी मोटरसाइकिल टी.वी.एस. स्पोर्ट एमपी 08 जेड ई 0677 को अज्ञात चोर चुरा ले गया|फरियादी की शिकायत पर से 10 जनवरी 2026 शिकायत दर्ज कर जांच ली है |