करनाल: गोगाड़ी पुर फाटक के पास सड़क की खस्ता हालत होने से दुकानदारों ने किया रोज़ प्रकट#jansmsya
Karnal, Karnal | Sep 20, 2025 गोघड़ी पुर के पास सड़क की खस्ता हालत होने से दुकानदारों ने रोज़ प्रकट किया मौके पर दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां एक ट्रैक्टर ट्राली पलट कर दुकानों के शटर पर जाकर गिर रहे हैं गनीमत रही थी इसमें कोई दुर्घटना नहीं हुई नहीं तो घटना बड़ी हो सकती उन्होंने प्रशासन से इस रास्ते को वन वे करने का अनुरोध किया क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े वाहन गुजरते हैं