डंडई प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार दोपहर 1:00 बजे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली एवं अंचल अधिकारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में प्रखंड प्रमुख सहित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, अंचल कर्मी, ब्लॉक कर्मी एवं विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।