मिर्ज़ापुर: पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन के बाद उनकी पुत्री ने मंडलीय अस्पताल में मेडिकल उपकरण किया डोनेट
पंडित छन्नुलाल मिश्र काशी संगीत न्यास की अध्यक्ष प्रो. नम्रता मिश्रा द्वारा पंडित छन्नू लाल मिश्र के निधन के बाद सभी मेडिकल उपकरणों को मंडलीय अस्पताल मिर्ज़ापुर को डोनेट कर दिया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ पंकज पाण्डेय, न्यास के सदस्य डॉ कुलदीप पाण्डेय व अन्य लोग मौजूद रहे।