अरवल: पोस्टमैन द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद अरवल से शव को पैतृक गांव वैशाली भेजा गया
Arwal, Arwal | Sep 16, 2025 पोस्टमैन के द्वारा सुसाइड की जाने के बाद हिमांशु भारद्वाज के शव को अर्बन से उसके पैतृक गांव इसहाकपुर महनार वैशाली भेजा गया है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उनके पिता संजीत कुमार को इकलौते पुत्र का लास्ट सौंप दिया गया और इस मामले में संबंधित थाने में पिता के द्वारा लिखित शिकायत भी की गई है।