अरवल: स्वर्णकार संघ का अरवल समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन
Arwal, Arwal | Sep 16, 2025 अरवल जिले के स्वर्णकार संघ ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया। स्वर्ण व्यवसायियों का आरोप था कि पुलिस चोरी के सोने की खरीद-बिक्री के संदेह में उन्हें बार-बार पड़तालित कर जेल भेज रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई चोर दुकान पर सोना बेचता है, तो व्यापारी यह कैसे पहचान सकता है कि वह चोरी का है। दोषी को पकड़ने के बाद भी दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है