नवागढ़: खरौद की ज्वेलरी दुकान में लूट का मामला, बदमाश अभी भी पकड़ से बाहर, शिवरीनारायण पुलिस रेत गाड़ी पकड़ने में व्यस्त
खरौद की ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर है और शिवरीनारायण पुलिस, रेत गाड़ी पकड़ने में मस्त है। ऐसे में समझा जा सकता है, बदमाशों को पकड़ने और अपराध को रोकने में शिवरीनारायण पुलिस कितना गम्भीर है ? इधर, एसपी विजय पांडेय ने कहा है कि पुलिस को रेत गाड़ी पकड़ने सख्त मना किया गया है।