कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में महिला आरोपी निशा जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला वियोजन कार्यालय मंदसौर में पदस्थ बापू सिंह ठाकुर पिता जलाल सिंह ठाकुर की शिकायत पर की गई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी महिला ने ऑनलाइन माध्यम से रुपयों की धोखाधड़ी की।