बंजरिया: बंजरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार को झखिया के आवासीय घर से जमीन के अंदर छुपा कर रखी विदेशी शराब बरामद की
बंजरिया पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार 5 बजे झखिया से आवासीय घर मे जमीन के अंदर छुपा कर रखा 13 पीस विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि सूचना पर दरोगा मुकेश कुमार को भेजा गया। पुष्टि होने के बाद अतिरिक्त अधिकारी व पुलिस बल भेज गया। जहां जमीन खोद कर शराब बरामद हुई। पूलिस के अनुसार यहां रविवार रात शराब आई खेप ट्रक से आया है।