रीठी: सलैया के जंगल में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव, पास में मिला जला लैपटॉप, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
कटनी जिले के रीठी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैया के जंगलों में बुधवार को एक 23 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान पवन कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजला जिला उमरिया के रूप में हुई है. पवन जबलपुर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था पुलिस को घटनास्थल से पवन का शव गमछे के फंदे पर लटका मिला।