दारू: हजारीबाग वन विभाग कार्यालय में डीएफओ ने खैरा के कुएं से हाथी शावक का रेस्क्यू करने वालों को प्रोत्साहित किया
दारू। टाटीझरिया के खैरा में सरयू महतो के कुएं में गिरे हाथी के शावक को ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया था। ग्रामीणों द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना हर ओर हो रहा है। ग्रामीणों ने 8 घंटे कडी मशक्कत कर हाथी के शावक को कुएं से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला था। डीएफओ ने ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मियों को प्रोत्साहित किया।