थाना छपरौली पुलिस ने किरठल रोड सिंचाई विभाग खण्डहर के पास से चैकिंग के दौरान 1 आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .12 बोर बरामद हुआ है। आरोपी आसिफ पुत्र अनीश निवासी निकट मलकपुर रोड बिजली घर कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली के विरुद्ध थाना छपरौली पर आयुद्ध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।