गौतम बुद्ध नगर: कैलाशपुर में श्मशान घाट जाने वाला पुल लंबे समय से टूटा होने पर लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन
2 फरवरी रविवार को ग्रेटर नोएडा के कैलाशपुर गांव में श्मशान घाट को जाने वाले पुल के बनाने के लिए निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हैं। निवासियों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। जिला अधिकारी से पुल बनाने की मांग की है।