रतनी फरीदपुर: शकूराबाद: पिता से पैसे लेने पर बड़े भाई ने छोटे भाई से की मारपीट, छोटा भाई घायल
जहानाबाद के शकुराबाद में पिता से पैसा लेने पर एक व्यक्ति को उसके बड़े भाई ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया जिसके बाद घायल व्यक्ति इलाज कराने स्थानीय अस्पताल पहुंचा जहां गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे अपनी आपबीती बतलाई।