सोरांव: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, दर्ज हुआ क्रॉस मुकदमा
होलागढ़ के चौबारा भागी का पूरा गांव में भूमि विवाद में मार पीट हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं जय सिंह, उर्मिला, अर्जिता, सौम्या, शिवेंद्र और रितिका को गंभीर चोटें आईं। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।