हनुमानगढ़: जंक्शन के मुख्य बाजार से चोरी हुई थार गाड़ी, सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो लोग, पुलिस जुटी तलाश में
जंक्शन शहर के मुख्य बाजार में खड़ी थार गाड़ी रात्रि को चोरी हो गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो व्यक्ति गाड़ी चोरी कर ले जाते नजर आए। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश में जुटी है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जंक्शन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।