संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 267वीं जयंती के अवसर पर लोदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षय रोगियों को पोषण सहायता प्रदान की गई। इस दौरान निक्षय मित्र भारत रत्नम खूंटे द्वारा 20 टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किए गए। गुरुवार की शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम भारत रत्नम खूंटे एवं भारत मेडिकल स्टोर गम्हिया के सहयोग से आयोजित किया गया।