कोडरमा: रेलवे सुरक्षा बल ने कोडरमा स्टेशन पर 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ नालंदा के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
RPF पोस्ट कोडरमा ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक संजीत कुमार (नालंदा, बिहार) को एक नीले पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा। तलाशी में बैग से 12 बोतल अंग्रेजी शराब (Royal Stag Deluxe Whisky) बरामद हुई,जिसकी कुल कीमत करीब 9,840 रुपये आंकी गई। युवक को गिरफ्तार कर जब्त शराब सहित आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग कोडरमा के सुपुर्द किया