देहरादून: बालावाला में देर रात कुछ दबंगों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया, वीडियो हुआ वायरल
देर रात देहरादून के बालावाला क्षेत्र में देर रात एक बार फिर गैंगवार जैसी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, लगभग 10 से 12 युवकों ने आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर धारदार हथियार और पत्थरों से जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि हमलावरों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गिरोह हर दो महीने में ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है.