कटघोरा: गेट पास रिनुअल के लिए रिश्वत की मांग, एसपी कार्यालय में बताया- एक हजार में तुरंत बनेगा, वरना हफ्ते भर लगेंगे
रायगढ़ जिले में एनटीपीसी प्लांट में हाइड्रा चालक के रूप में काम करने वाले कोरबा के दीपक साहू को गेट पास का नवीनीकरण करना इस बार कुछ महंगा लग रहा है। कोरबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस काम के लिए कर्मचारियों ने उससे ₹1000 की मांग की। दीपक इस व्यवस्था से परेशान है। उसे दूसरे बेरोजगारों और छोटे वेतन पर काम करने वाले लोगों की चिंता है।