तिलोई: फुरसतगंज में रात भर जागकर लोगों ने किया नौटंकी का आनंद
Tiloi, Amethi | Oct 3, 2025 शुक्रवार शाम करीब 6 बजे जानकारी मिली कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे से सुबह तक दशहरे के पर्व पर खालिसपुर के पूरे लाला गांव में मेले का आयोजन हुआ और रात में नौटंकी का आयोजन और दूसरी तरफ बाबा परमहंस धाम पर भी नौटंकी का आयोजन किया गया जी का आनंद लेने के लिए रात भर लोग जाग कर आनंद लिया सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवान भी गस्त करते दिखाई दिए