स्पीति: विधायक अनुराधा राणा ने केलांग में कहा, लिंगर–राशेल वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है
विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि लिंगर–राशेल वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जोबरंग पुल के खतरे को देखते हुए इस सड़क मार्ग का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।विधायक ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष के भीतर सड़क का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि लोगों की आवाजाही में आ रही परेशानियों का समाधान हो सके।