सोनभद्र के घोरावल में उधर फल लेने और पैसा न देने के मामले में घोरावल कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज किया है सुनील कुमार सोनकर पुत्र रामपति सोनकर निवासी कस्बा वार्ड नंबर 6 घोरावल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खुटहा घोरावल कस्बे में फल विक्रेता है आरोप है कि उसके दुकान से शशीकांत मौर्य पुत्र हीरालाल मौर्य निवासी खुटहा ने थोड़ा-थोड़ा करके कई बार में 306250 रुपए