मितौली: बम्हानाबाद निवासी रामजीवन ने नीमगांव थाने में तहरीर देकर विपक्षी पर पेड़ काटने का लगाया आरोप
आज सोमवार दिनांक 3 नवंबर 2025 को 2:00 बजे नीमगांव थाना क्षेत्र के बम्हानाबाद निवासी रामजीवन पुत्र राम सिंह ने नीमगांव थाने में एक लिखित तहरीर देकर बताया है कि ,उनकी बाग से सर्वेश पुत्र ओमप्रकाश ने आम का एक पेड़ जबरन काट लिया है । जिसको लेकर राम जीवन ने नीमगांव थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ।