कोडरमा: झरनाकुंड बिरहोर टोला में विशेष स्वास्थ्य कार्ड वितरण शिविर का आयोजन
झरनाकुंड बिरहोर टोला में कुल 172 पात्र लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 112 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि आज के शिविर में 25 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर वितरण किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.