मण्डरायल: टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट में विस्थापित गाँवों के विरोध में श्यामपुर देवनारायण मंदिर पर 8 गाँवों की पंचायत, बनाई गई रणनीति
करौली जिले के मंडरायल खंड के लांगारा थाना अंतर्गत श्यामपुर गांव में देवनारायण जी के मंदिर परिसर में हजारी गुर्जर अध्यक्षता में 8 गांवों की पंचायत 9 नबंवर रविवार को दोपहर बाद 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें 25 नवंबर की पंचायत को सफल बनाना है। और पंचायत में आधिकारिक रूप से आंदोलन का आगाज किया जाएगा। इस दौरान 41 सदस्यीय टीम गठित की गई।