आष्टा: आष्टा में दो समुदायों के विवाद के बाद हालात सामान्य, कलेक्टर-एसपी ने किया शहर का भ्रमण, पुलिस बल तैनात
Ashta, Sehore | Dec 22, 2025 आष्टा के अलीपुर में रविवार रात हुए विवाद के बाद आज सोमवार सुबह 9:00 स्थिति समान हो गई शहर के बाजार और स्कूल रोजाना की तरह खुले सीहोर कलेक्टर बाला गुरु के और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने शहर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।