मावली: नवानिया में पशु रोग निदान एवं खाद प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित, पशुपालकों ने जानी नवीनतम तकनीक
Mavli, Udaipur | Nov 4, 2025 उदयपुर जिले के नवानिया में पशु रोग निदान एवं खाद प्रबंधन पर मंगलवार शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। जिसमें पशुपालकों ने नवीनतम तकनीक की जानकारी ली। वेटरनरी महाविद्यालय में वेटरनरी टाइप कल्चर नेटवर्क परियोजना आईसीएआर राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, टीएसपी योजना के अंतर्गत खेरवाड़ा और ऋषभदेव ब्लॉक के ग्रामीणों ने भाग लिया।