औरैया: तिलक नगर के नुमाइस मैदान में चल रही रामलीला में दर्शक हुए भावविभोर, सूर्पणखा के अंगभंग पर गूंजी तालियां
शहर के तिलक नगर मोहल्ले में शुक्रवार रात चल रही रामलीला में धर्म, मर्यादा और आदर्शों से भरी पौराणिक कथाओं का जीवंत मंचन किया गया। रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंग अनुसुइया उपदेश, पंचवटी निवास एवं सूर्पणखा अंगभंग की लीलाओं ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री अवधेश भदौरिया ने राम दरबार की आरती उतार