भीमपुर: झल्लार और आठनेर पुलिस ने नेवरालोंडू गांव से 275 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, बड़ी कार्रवाई!
Bhimpur, Betul | Oct 30, 2025 एसपी के निर्देश पर झल्लार और आठनेर पुलिस ने मध्य रात्रि भीमपुर के नेवरालोंडू गांव में मुखबिर की सुचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 22 लाख 68 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की जिसमे उन्होंने 275 अंग्रेजी देशी प्लेन की पेटीया बरामद की आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को आठनेर पुलिस ने आइसर ट्रक से 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी इसके बाद पुलिस ने एक और सफलता मिली।