स्वार: बिजारखाता में स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा को कार ने मारी टक्कर, 5 बच्चे समेत 6 लोग हुए घायल
Suar, Rampur | Oct 27, 2025 मुरादाबाद–बाजपुर मार्ग स्थित बिजारखाता में सोमवार दोपहर सड़क हादसा हो गया। बतन पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों से भरे एक ई-रिक्शा को सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार पांच बच्चे और ई रिक्शा चालक समेत छ लोग घायल हो गए।