कुमारखंड: सुखासन वार्ड चार में शराब के नशे में धुत व्यक्ति से मारपीट, हुआ घायल
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानी पट्टी सुखासन वार्ड 4 में रविवार को दोपहर दो बजे घरेलू विवाद की वजह से शराब के नशे में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर अपने चचेरे भाई को घायल कर दिया। सुखासन वार्ड चार निवासी घायल पप्पू कुमार झा ने आरोप लगाया कि मेरा चचेरा भाई धर्मेंद्र कुमार झा शराब के नशे में हाथ में फरसा लेकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे ।