फिरोज़ाबाद: श्रीराम बारात शोभायात्रा को लेकर फ़िरोजाबाद पुलिस लाइन में SSP सौरभ दीक्षित ने की पुलिस ब्रीफिंग
फ़िरोज़ाबाद शहर मे भव्य श्री राम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर फ़िरोज़ाबाद पुलिस लाइन ने पुलिस ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान ssp सौरभ दीक्षित ने बताया है। राम बारात शोभायात्रा मे सुरक्षा को लेकर 3ASP ,11सीओ, 38 निरिक्षण, 167 उपनिरीक्षक 26 महिला उपनिरीक्षक 598 मुख्य आरक्षी और PAC समेत 1000 पुलिस कर्मीयों की तैनाती की गयी है।