नजीबाबाद: वाहिदनगर स्थित स्कूल के ताले तोड़कर चोरों ने इनवर्टर व टैबलेट की चोरी की
आज दिनांक 22 अक्टूबर को 3:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने नगर के मौहल्ला वाहिदनगर स्थित कम्पोजिट स्कूल के ताले तोड़कर वहां से इनवर्टर व दो टैबलेट चोरी कर लिये। उक्त कम्पोजिट स्कूल में शिक्षा विभाग का कार्यालय भी है। मंगलवार को सुबह जब कर्मचारी स्कूल पहुंचे तो स्कूल गेट के ताले टूटे मिले। स्कूल के अंदर रखा इनवर्टर व दो टैबलेट गायब मिले।