आगर: आगर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- सेवा पखवाड़े की तैयारियां समय पर करें
कलेक्टर प्रीति यादव ने रविवार शाम 6 बजे निर्देश दिए कि 17 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े की सभी तैयारियां समय पर पूरी हों। इस दौरान मिनी मैराथन, चित्रकला, निबंध व दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिलेभर में होगा। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और एक पेड़ मां के नाम अभियान भी होंगे।