माडा: ऊर्जाधानी में शुरू हुई बारिश अन्नदाताओं की बढ़ी बेचैनी,देवसर में धान के फसलों का हुआ नुकसान #Jan samasya
ऊर्जाधानी में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। 48 घंटे से जहां सूर्य देव के दर्शन नही हुये। वहीं आज शाम तेज बूंदाबांदी का दौर शुरू होने से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरे खिचने लगी हैं। दरअसल जिले में पिछले चार दिनों से मौसम ने करवट बदला हुआ है। बीते दिन से सूर्य देव के दर्शन नही हुये। वही आज सुबह से हो रही बारिश।