झंझारपुर: झंझारपुर में ग्राम देवी रक्त माला मैया की वार्षिक पूजा में उमड़ी भीड़, मिट्टी का घोड़ा व बलि प्रदान करने की है परंपरा
झंझारपुर शहर के प्रसिद्ध रक्त माला मैया स्थान के वार्षिक पूजन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार को उमड़ पड़ी। रविवार से ही यहां दूर दराज के भक्तजन आने लगे थे और रक्तमाला स्थान के अगल-बगल रुके थे।