शिवहर: ज़िले के 700 आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के बीच टीएचआर का वितरण किया गया
DM विवेक रंजन मैत्रेय सोमवार शाम चार बजे बताया कि समेकित बाल विकास सेवा अंर्तगत जिला में स्थित कुल 700 आंगनवाड़ी केंद्र पर 15 सितम्बर को गर्भवती महिला, धातृ माताओ एवं 6 माह से 3 वर्ष बच्चों के उचित स्वास्थ्य एंव सम्पूर्ण पोषण के उद्देश्य से THR वितरण हुआ है. जिला समन्वयक अवनीश पांडे द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर FRS के माध्यम से THR वितरण का अनुरोध किया है।