मोहनिया: सियापोखर में पंचायत सरकार भवन निर्माण में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ लोहे का छड़
Mohania, Kaimur | Oct 31, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के सियापोखर गांव से पंचायत सरकार भवन निर्माण के दौरान छड़ चोरी मामले में पुलिस ने उसरी कबाड़ी और तुलसीपुर से छड़ किया बरामद एक गिरफ्तार पूछताछ जारी,मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए 2:30PM पर कहा कि चोरी किए गए छड़ को बरामद कर लिया गया है साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है अन्य की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।