रजौन: नवमी पर रजौन और नवादा के दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़, बारिश से मेला फीका रहा
Rajaun, Banka | Oct 1, 2025 रजौन व नवादा थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में बुधवार को महानवमी के अवसर पर पूजा-अर्चना और मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी ।दुकानों पर खरीदारी और झूलों पर बच्चों की भीड़ देखने को मिली । इसी बीच अचानक हुई बारिश से मेले का उत्साह कुछ फीका पड़ गया, हालांकि लोग मेले में डटे रहे । दोपहर 2:00 तक पूजा का सिलसिला जा रही है । बूंदाबांदी बारिश भी हो रही है