लालूपुर खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर मची हड़कंप, हुई फायरिंग, मौके पर पुलिस बल मौजूद
Raebareli, Raebareli | Oct 22, 2025
22अक्टूबर2025समय3:20हरचंदपुर के लालूपुर खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर मचा हड़कंप शमशान की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने गांव वालों के विरोध पर चलाई गोली।एक युवक पर की फायरिंग,गनीमत रही कि बड़ी घटना टल गई,घटना के बाद दबंग मौके से हुए फरार गांव वालों ने दी 112 पर सूचना, पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए मौके पर पुलिस बल मौजूद