भलेई: जमीयतुल उलेमा हिंद शाखा जिला यमुनानगर की तरफ़ से राहत सामग्री से भरा एक बड़ा ट्रक दनी मदरसा मसवाड़ी पहुंचा
Bhalai, Chamba | Sep 17, 2025 जमीयतुल उलेमा हिंद शाखा जिला यमुनानगर की तरफ़ से ,राहत सामग्री से भरा एक बड़ा ट्रक ,मदनी मदरसा मसवाड़ी में पहुंचाया गया।मौलाना रोशन कासमी, मोहम्मद हुसैन उप प्रधान प्लयूर हाजी हसन दीन ने राहत सामग्री भिजवाने वालों का आभार जताया है। इस मौके पर मौलाना रोशन कासमी ने कहा कि जमीयतुल उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब के निर्देश पर पंजाब और हिमाच