कौआकोल: कौवाकोल प्रखंड में स्कूल से चावल चोरी, ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Kawakol, Nawada | Sep 29, 2025 कौवाकोल प्रखंड के जोगाचक के पास लोगों ने रोड को जाम किया है। ट्रांसफार्मर जल गया जिसके बदलने को लेकर या जाम किया गया था। समझा बूझकर पुलिस ने जाम को हटा दिया है। तो वहीं दूसरी घटना भोरमबाग के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से 14 बोरा एमडीएम का चावल की चोरी हो गई है। आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। दोनों खबर की जानकारी 3:30 बजे सोमवार को प्राप्त हुई है।