निवाली: कलेक्टर ने वझर बीएलओ को SIR का कार्य शत-प्रतिशत करने पर किया सम्मानित, श्री सोलंकी ने साझा किए अनुभव
Niwali, Barwani | Nov 25, 2025 निवाली कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने मतदातासूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी कि SIR 2026 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 189 के मतदान केंद्र 171 वझर के बीएलओ श्री सुरसिंग सोलंकी द्वारा शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर श्रीफल से सम्मानित किया है। आज मंगलवार सुबह 10 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक गया इस दौरान एसडीएम रमेश सिसौदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।