बिसवां: रेउसा चौराहे पर ठेले पर खड़े युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने किया हमला, पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाकर की कार्रवाई
Biswan, Sitapur | Sep 14, 2025 रेउसा चौराहे पर महमूदाबाद रोड पर एक को अज्ञात युवक द्वारा गंभीर रूप से पिटाई कर घायल कर दिया गया। घटना में घायल रेउसा कस्बा निवासी आदित्य श्रीवास्तव पुत्र मयंकर श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की वह अपने दोस्त आदित्य के साथ ठेले के पास खड़े बातें कर रहे थे तभी वही दुकान के नीचे लेटे एक युवक ने उनकी बातों पर नाराज होकर उनपर हमला कर घायल कर उसे घायल कर दिया।